★ कांग्रेस पार्षद ने थाम लिया भाजपा का दामन
प्रतापपुर @thetarget365 क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 14 व 15 में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विधायक पोर्ते ने दोनों वार्ड के लोगों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। शिविर में शासकीय भूमि में वर्षों से मकान बनाकर निवास कर रहे लोगों ने विधायक से भूमि संबंधित पट्टा दिलाने मांग की। जिस पर विधायक पोर्ते ने मौके पर मौजूद राजस्व पटवारी राजीव लोचन सिंह को वार्ड की समस्त शासकीय भूमि की सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिया। वार्ड के लोगों से उन्होंने कहा कि आप लोग यहां लंबे समय से निवास कर रहे हैं इसलिए आप लोगों की पट्टे से संबंधित मांग को वे सर्वे रिपोर्ट के साथ विधानसभा में उठाते हुए जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगी।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी के बहुमूल्य वोटों की ताकत ने उन्हें क्षेत्र को विकसित करने का जो अवसर दिया है उसे वे व्यर्थ नहीं जाने देंगी। इस अवसर को पूरी तरह से भुनाते हुए क्षेत्र को हर तरह से विकसित करने में पूरा जोर लगा देंगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गरीब वर्ग को राशन, आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन व कई अन्य सुविधाएं निश्शुल्क प्रदान की जा रही हैं। शिविर में विधायक पोर्ते ने बताया कि उन्होंने वार्ड क्रमांक 14 में वैवाहिक तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शासन से 75 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन की स्वीकृति भी दिलवाई है। जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके उपरांत विधायक पोर्ते ने वार्ड क्रमांक 15 में भी पहुंचकर वहां के लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका जल्द निराकरण करने का आश्वासन देने के साथ ही वहां के एक दिवंगत शासकीय शिक्षक सहदेव राम के स्वजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में एक लाख का चेक प्रदान किया।
शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल, आनंद मित्तल, धीरज गुप्ता, पार्षद अरविंद जायसवाल, प्रफुल्ल गुप्ता, आशीष जायसवाल, हरिशंकर गर्ग, विनोद जायसवाल, गुलाब मोहन तिवारी, विक्रम नामदेव, हरिशंकर गुप्ता, विक्रम प्रताप सिंह, थउला राम, अंबिका जायसवाल, प्रशांत सिंह, पप्पल जायसवाल, विकास तिवारी व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्षद ने किया भाजपा प्रवेश
जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की उपस्थिति एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 14 की महिला कांग्रेस पार्षद बिलासो सिंह ने अपने पति शोला सिंह के साथ भाजपा में प्रवेश कर लिया। पार्षद ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार की विकासवाद नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
कुछ दिनों पूर्व हाई कोर्ट ने बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को अमान्य घोषित कर दिया था। इसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। पर वहां भी अपील को खारिज कर दिया गया। इससे व्यथित क्षेत्र के बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने शिविर में उपस्थित विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नियुक्ति को अमान्य कर दिए जाने से राज्य के 29 सौ शिक्षकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने विधायक से कहा कि आप शासन से मांग करें कि शासन हमारी नौकरी को सुरक्षित रखने के लिए समान ग्रेड के समकक्ष नए पदों का सृजन कर हमें शिक्षक पद पर पदोन्नत कर उमा विद्यालय या माध्यमिक शाला में शैक्षणिक सेवा का अवसर प्रदान करे।