सीतापुर (सरगुजा)। विगत दिनों हाथी के हमले से मृत युवक के शोकाकुल परिवार से मिलने विधायक रामकुमार टोप्पो ग्राम एरंड पहुँचे। जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनका हालचाल जाना।
विदित हो कि विगत 4 दिसंबर को जंगली हाथी के हमले से ग्राम एरंड निवासी 35 वर्षीय कलेश्वर नागवंशी आ. ठिनाराम की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया था।शेष राशि 5 लाख 75 हजार रुपये पीड़ित परिवार के खाते में जमा कराया गया है। इस घटना के दौरान रायपुर प्रवास पर रहे विधायक रामकुमार टोप्पो वापस आते ही पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम एरंड पहुँचे। जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनका हालचाल जाना। इस दौरान विधायक ने मृत युवक की पत्नी एवं माता से मिलकर मुआवजा राशि का उपयोग बच्चों की परवरिश में खर्च करने की सलाह दी। उन्होंने गांव के सरपंच एवं लोगो को पीड़ित परिवार का ध्यान रखने को कहा। ताकि कोई चालू पुर्जा व्यक्ति इन्हें अपने झांसे में लेकर रकम गायब न कर दे। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से भी भेंट मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। लोगो से भेंट मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि गांव में या लोगो को कोई दिक्कत हो तो मुझे बताए।मैं उसे दूर कराने की पूरी कोशिश करूंगा। इस दौरान विधायक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों संग एरंड एवं उसके आसपास लगे हाथी प्रभावित जंगलों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने वन अमले को निर्देशित कर कहा कि समय पर जंगल मे हाथी होने की सूचना लोगो तक पहुँचाये। ताकि लोग सतर्क होकर जंगली हाथियों के शिकार होने से बच सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, संजय भगत, भवानी सिंह, रवि भोय एसडीओ वन, प्रेमचंद मिश्रा रेंजर, विजय कुमार तिवारी, राजेश यादव, रमेश सिंह मंडावी समेत काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
हाथी के हमले में मृत शोकाकुल परिवार से मिलने पहुँचे विधायक, हाथी प्रभावित जंगल का किया दौरा
Leave a comment