★ मृतकों के परिजनों 5-5 हजार दी सहायता राशि
उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत रेस्ट हाउस में रायपुर प्रवास से लौट रहे अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। विधायक ने ग्राम चैनपुर में डायरिया के प्रकोप से उल्टी दस्त से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की।
विधायक राजेश अग्रवाल ने मंडल के पदाधिकारियो को व्यस्तता बताते हुए कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण कार्यकर्ता व मंडल के पदाधिकारी मिलकर फोन से ही निराकरण कर दिया करें। उन्होंने स्वामी आत्मानंद विद्यालय उदयपुर में प्रवेश शुल्क के नाम पर शिकायत को लेकर प्राचार्य को फोन के माध्यम से शिकायत का निराकरण करते हुए बच्चों का लिया हुआ फीस वापस करने को कहा। विश्राम गृह उदयपुर से निकलने के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर जिला सहकारी बैंक उदयपुर में रुककर ग्राहकों से मुलाकात कर परेशानी को जाना। विधायक अग्रवाल ने बैंक कर्मचारियों से चर्चा कर किसानों को सुविधा अनुसार सेवा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने चैनपुर के डायरिया से पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने को कहा। उन्होंने सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अवगत कराया गया है कि डायरिया से 4 लोगों का मौत हो गई है। जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुआवजा राशि दिलाने राजस्व विभाग को उसकी पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। जिससे उनको मुआवजा राशि मिल सके। उन्होंने तत्काल मृतकों के परिवार अर्जुन, सोनकुंवर, विमला, कलेश्वर को 5-5 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री प्रबोध कुमार सिंह, चंद्रावसु यादव, सन्तोष जायसवाल, दीपक सिंघल, कल्पना भदोरीया, प्रमिला पोर्ते, सरस्वती सिंह, मनीष बंसल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।