प्रतापपुर (सूरजपुर)। बुधवार की सुबह स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने प्रभु श्रीराम के दर्शन को जाने वाले क्षेत्र के 25 श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाते हुए बस द्वारा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। रेलवे स्टेशन से सभी श्रद्धालु दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए।
प्रतापपुर से श्रद्धालुओं के रवाना होने से पूर्व जय श्रीराम के उद्घोष के बीच विधायक पोर्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका तिलक लगाकर स्वागत करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। इस दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने इस साल रामलला तीर्थयात्रा योजना को बजट में शामिल किया है। इसके लिए लगभग 35 करोड़ रुपये का प्रविधान है। प्रदेशभर से हर साल लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवा, बुजुर्ग, महिलाओं में खुशी का माहौल है। प्रदेश सरकार प्रत्येक श्रद्धालु की अयोध्या जाने की चाहत को पूरी करने में लगी हुई है। योजना के माध्यम से आने-जाने का खर्च, भोजन, ठहरने व भ्रमण करने की निश्शुल्क व्यवस्था की जाती है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल, भाजपा नेता प्रफुल्ल गुप्ता, अंबिका जायसवाल, प्रदीप गोयल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, पार्षद अरविंद जायसवाल, आनन्द शुक्ला, आशीष जायसवाल, राजेश कश्यप, विक्रम नामदेव, विक्रम प्रताप सिंह, विजय ठाकुर, नवीन नाविक, पप्पल जायसवाल, विकास तिवारी, अंकुर जायसवाल, शिव प्रकाश रवि व जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्झा उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डा विजय सिंह सहित समस्त चिकित्सकों व नर्सेस से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए पिछले दिनों स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण हुई एक वनकर्मी की मौत के मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि भविष्य में फिर से इस तरह की कोई गंभीर लापरवाही हुई तो इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान कीमती होती है इसलिए स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी प्रकार के मरीजों व दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का उपचार बिना कोई कोताही बरते पूरी गंभीरता के साथ होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को चौबीसों घंटे दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश देने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की मांग पर बीएमओ डा विजय सिंह को स्वास्थ्य केंद्र में वाटर हीटर लगाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डों का जायजा लेते हुए वहां भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम जानते हुए स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली।
रेस्टहाउस में की कार्यकर्ताओं से चर्चा
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने स्थानीय रेस्टहाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने आने वाले नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय बनाकर चलते हुए क्षेत्र की जनता के बीच लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार द्वारा गरीब, किसान, मजदूर व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का घर घर जाकर प्रचार प्रसार करते हुए जनहित में कार्य करें। इस दौरान कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक पोर्ते ने मौके पर पहुंचीं नगर पंचायत अध्यक्ष यूफ्रिसिया एक्का को नगर का सौंदर्यीकरण करने की दिशा में कदम उठाते हुए नगर के मंदिरों सहित सभी स्थानों पर तिरंगे की कलर वाली रूप लाइट लगवाने व नगर के दो ओर की प्रवेश सीमाओं पर स्वागत द्वार का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के लिए उन्होंने अपने विधायक मद से भी बजट उपलब्ध कराने की बात कही है।