प्रतापपुर (सूरजपुर)। सातवीं ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024 के तहत आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम विश्वनंध स्पोर्ट्स क्लब में 3 व 4 फरवरी को आयोजित किया गया। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रतापपुर विकासखंड के रेवटी की वर्षा देवांगन पिता शिवधनी को गोल्ड मेडल जीतने पर क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने निवास स्थान पर बुलाकर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसी प्रतियोगिता में अपने साहस व मेहनत के दम पर गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र सहित समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने का बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी वर्षा से प्रेरणा लेते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आगे आना चाहिए। विधायक पोर्ते ने कहा कि इस तरह के खेलों में अपनी रूचि दिखाने वाले हुनरमंद बच्चों की शासन स्तर पर पूरी मदद की जाएगी। बता दें कि विशाखापट्टनम में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में भारत सहित नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, युनाइटेड किंगडम, मलेशिया, नाइजीरिया व सऊदी अरब के खिलाड़ियों ने अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इसी क्रम में रेवटी की वर्षा देवांगन ने भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 45 से 50 किलोग्राम स्तर की कुमिते (फाइट) में गोल्ड मेडल हासिल किया है।