प्रतापपुर (सूरजपुर)। सुशासन दिवस 25 दिसंबर के दिन कृषि उपज मंडी प्रतापपुर में आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि भाजपा सरकार ने अपना वादा निभाते हुए आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतापपुर क्षेत्र के 4888 किसानों के चेहरे पर खुशी लाते हुए उनके बैंक खाते में धान के दो वर्षों की 10 करोड़ 23 लाख बकाया बोनस राशि का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने प्रत्येक गांव को विकास की धारा से जोड़ने का काम किया, आज उन्हीं के कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है। विधायक पोर्ते ने कहा कि यह आप लोगों की ही देन है कि आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन चुकी है अब प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास देने का कार्य किया जाएगा, जिसकी मंजूरी भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दे चुके हैं साथ ही विवाहित महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए देने के वादे को भी निभाने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी की हर गारंटी को पूरा किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मंच पर लगी एक बड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को धान का बोनस व हितग्राहियों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ देने का सीधा प्रसारण भी देखा। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने किया। कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता व भाजपा नेता अजीत शरण सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में किसानों को धान का बोनस वितरित करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। मंच का संचालन सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष मिंज ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता विनोद जायसवाल, मुकेश तायल, अवधेश पाण्डेय, विक्रम नामदेव, प्रेमपाल अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, विजेन्द्र कश्यप, थउला राम, गिरीश पटेल, विक्रमादित्य गुप्ता, आकाश मित्तल, रत्नेश यादव, अनिल जायसवाल, प्रवीण दुबे, हरिशंकर गुप्ता, विक्रम प्रताप सिंह, राहुल तिवारी, गुलाब मोहन तिवारी, जरही मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शरद चंद्र द्विवेदी, शौकत अंसारी, जुल्फेकार कादरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, जनपद सीईओ पारस राम पैकरा, बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, बीआरपी राकेश मोहन मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।
आप लोगों की सदैव आभारी रहूंगी: शकुंतला
कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भावुक होते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतापपुर, जरही व वाड्रफनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित किसानों व आम लोगों से कहा कि आज जो मेरे चेहरे पर मुस्कान है यह आप लोगों की वजह से ही है आप लोगों ने मुझ पर जो विश्वास दिखाते हुए अपना प्रतिनिधि चुना है इसके लिए मैं आपकी आजीवन आभारी रहूंगी। उन्होंने कहा कि मैं सरपंच के पद से होते हुए यहां तक पहुंची हूं मुझे आम लोगों की हर तकलीफ का पता है इसलिए मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि आपके हर सुख दुख में सदैव आपके साथ खड़ी रहूंगी।
शिकायत मिली तो नहीं करेंगे माफ: शकुंतला
भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम व तहसीलदार पुष्पराज पात्रे को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले जो हुआ सो हुआ पर अब राजस्व विभाग में किसी भी प्रकार की कमीशनखोरी या आम लोगों को परेशान करने की एक भी शिकायत आई तो न बर्दाश्त किया जाएगा और न दोषियों को माफ किया जाएगा। विधायक पोर्ते ने दोनों ही अधिकारियों से कहा कि आप लोग जनता के सेवक हैं इसलिए जनता के हित में कार्य करें यदि आप लोगों की भी कोई समस्या होगी तो उसे भी सुना जाएगा पर इस बात को याद रखियेगा कि आम लोगों के हितों से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने नगर में की जमकर आतिशबाजी
कृषि उपज मंडी के कार्यक्रम उपरांत नगर भ्रमण पर निकली प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का उत्साह से भरे हुए कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक पोर्ते ने आम लोगों से भी भेंट मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।