★ स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों को किया एलर्ट जारी
★ 78 गांवों का स्वास्थ्य अमला कर रहा सर्वे- सीएमएचओ
अंबिकापुर। होली मिलन समारोह में बलरामपुर जिले से कृषि मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम सनावल में शामिल हुए करीब 200 से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त के शिकार हो गए हैं। फूड प्वाइजनिंग से पीड़ितों में सनावल, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर सहित आसपास के कई दर्जन गांवों के लोग शामिल हैं। पीड़ितों का उपचार कल से ही अस्पताल में चल रहा है, कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मार्च को होली के दिन से फूड प्वाजनिंग के कारण सनावल, डिंडो, रामानुजगंज, वाड्रफनगर के अस्पतालों में छिटपुट लोग पहुंचने लगे। बुधवार को एकाएक पीड़ितों की संख्या बढ़ी, तो सीएमएचओ बलरामपुर डॉ बसंत सिंह ने डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर और सनावल के स्वास्थ्य केंद्रों को एलर्ट कर दिया। कुछ लोगों का इलाज वाड्रफनगर और रामानुजगंज के अस्पतालों में किया गया। सीएमएचओ डॉ बसंत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 78 गांव में स्वास्थ्य अमला सर्वे कर रहा है। अभी तक करीब 15 गांवों में पीड़ित मिले हैं। अस्पतालों में कल और आज मिलाकर 125 से ज्यादा पीड़ित पहुंचे हैं। इनमें से करीब आधे लोगों को छुट्टी दे दी गई है। बाकी का इलाज किया जा रहा है। दो पीड़ितों को बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर लाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। सभी को दस्त और कुछ को उल्टी की भी शिकायत है, सभी खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कृषि मंत्री नेताम के निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर भांग का सेवन किया था, और बाद में उनमें से अधिकतर लोग ही बीमार पड़े।