बलरामपुर (thetarget365)। बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पथरी के युवक के मां के द्वारा खाना देने में देरी होने पर गुस्सा इतना बढ़ गया की स्टील की थाली खाना के साथ मां के कनपटी पर दे मारा जिससे मां बेहोश हो गई। मां के बेहोश होने के बाद भी युवक मां पर चिल्लाता रहा जिसके बाद उसका बड़ा भाई जो बगल में रहता था। वह आया और अपने घर ले गया, मां पूरी रात दर्द से तड़पती रही वहीं सुबह इसकी मृत्यु हो गई। बड़े भाई के रिपोर्ट पर छोटे भाई के विरुद्ध बलरामपुर कोतवाली थाने में भारतीय न्याय विधान की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पथरी की अग्नेशिय कुजूर अपने पुत्र अनूप कुजूर के साथ खेत में धान बोन गई थी। रात में जब दोनों थक हार कर आए तो दाल भात घर में था। इसके बाद पुत्र अनुप कुजूर के द्वारा सब्जी बनाया गया। और माँ से कहने लगा कि अच्छा-अच्छा खाना बनाया करो जिस पर वह बोली कि अच्छा-अच्छा खाना कहां से बना कर खिलाऊंगी व खाना देने में भी कुछ देर हो गई जिस पर वह मां पर चिल्लाने लगा एवं जान से मार देने की बात कहते हुए भोजन से भरे स्टील की थाली को उठाकर वह मां के कनपटी पर दे मारा। मां बेहोश हो गई और वह मां पर चिल्लाता रहा। घर के बगल में ही उसका बड़ा भाई संतोष कुजूर रहता है वह तत्काल वहां पहुंचा जब वह मां पर पानी छीटा तो माँ होश में आई और बताई कि खाना देने में देरी हुआ तो उसने ऐसा किया। रात भर माँ दर्द से तड़पती रही एवं सुबह उसकी मृत्यु हो गई। घटना पर बड़े भाई ने छोटे भाई के विरुद्ध कोतवाली बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर किनेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।