अंबिकापुर (thetarget365)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान कमेटी एवं सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर के बीएड द्वितीय सेमेस्टर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा एवं नोडल अधिकारी श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका ‘थीम पहले मतदान फिर जलपान’ हैं। उस पर प्रशिक्षणार्थियों ने मेंहदी बनाकर मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया।
मेंहदी के माध्यम से महिला मतदाताओं को जागृत करने का प्रयास किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि देखा जाता है की महिलाएं अपने घर के कामों, जलपान की व्यवस्था करने के कारण मतदान करने नही जाती है और सोचती हैं कि एक मत से क्या होता है ऐसी महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मेहंदी का प्रयोग किया गया। इस दौरान समस्त बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने लोगों को अपने सारे काम छोड़ कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया।