Ambikapur News : सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव के ही दो मासूम बच्चे लोचन सिंह का पुत्र रवि शंकर और संतोष सिंह का पुत्र अनुराग सिंह (दोनों की उम्र लगभग 10 वर्ष) अवैध ईंट भट्ठे के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में नहाने उतरे और डूबकर उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे अपने एक अन्य दोस्त के साथ दोपहर करीब 3 बजे गड्ढे के पानी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान रवि शंकर और अनुराग गहरे पानी में डूब गए। यह देख उनका साथी घबराकर मौके से भाग गया।
कुछ देर बाद एक बच्चे के दादा वहां पहुंचे तो कपड़ों से पहचान कर घटना की सूचना तुरंत सरपंच को दी। सरपंच ने लखनपुर पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले। शवों को लखनपुर अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे जमगाला हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते थे। छुट्टी होने पर वे अपने गांव आए हुए थे, जहां यह दर्दनाक हादसा घट गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।