न्यूज़ डेस्क@thetarget365 : पिता ने चापड़ से गला काटकर 4 बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्हत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. वारदात की जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना के पीछे का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा है.
घटना थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है. गांव का रहने वाले राजीव ने घर के सोते समय एक के बाद एक करके 13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की चापड़ से गला काटकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली.
राजीव के पिता पृथ्वीराज घर के बाहर सोए थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह वह सोकर उठे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद किसी तरह वह घर के अंदर पहुंचे तो उनकी चीख निकल गई. अंदर उनके पोते और पोतियों की खून से सनी लाशें पड़ी थीं. कमरे में खून बिखरा था. सभी की गर्दन कटी हुई थी. पास में राजीव की भी लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर लिया था.
घटना के दौरान राजीव की पत्नी घर पर नहीं थी. वह मायके गई हुई थी. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का कहना है कि रोजा थाने क्षेत्र के एक गांव में सूचना मिली थी कि किसी मानसिक बीमारी और पारिवारिक कलह में युवक ने अपने 4 बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा ली है.