★ लूट की नीयत से 03 बदमाशों ने दिनदहाड़े गोद दिया चाकू
★ ऐसी बुरी स्थिति छत्तीसगढ़ में कभी नहीं रही- टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर @thetarget365 राजधानी रायपुर में सरगुजा कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक ड्राइवर को सोमवार की सुबह 3 बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर मॉर्निग वॉक के दौरान बदमाशों ने मोबाईल लूटने के दौरान विरोध करने पर ड्राइवर को चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी अनुसार अंबिकापुर सरई टिकरा निवासी ईश्वर राजवाड़े सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को शासकीय अधिकारी को लेकर रायपुर पहुंचा था। तेलीबांधा तालाब के पास सोमवार की सुबह वह गाड़ी खड़ी कर टहलने लगा। तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे और उससे मोबाइल लूटने लगे। बीच बचाव के दौरान तीनों लुटेरों ने ईश्वर राजवाड़े पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल युवक के पेट, पीठ और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर ईश्वर राजवाड़े के शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना की जांच में जुटी पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लग गई है।
रायपुर में सरगुजा के युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर की गई हत्या को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा से बात की है। प्रदेश की राजधानी के मुख्य पर्यटन क्षेत्र में थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटित इस घटना को पूर्व उपमुख्यमंत्री ने हतप्रभ करने वाला कहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं भौचक्का रह गया हूँ। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी बुरी स्थिति छत्तीसगढ़ में कभी नहीं रही। सरगुजा निवासी ईश्वर राजवाड़े की इस तरह दिनदहाड़े हत्या से मन आहत है। घटना की जानकारी होते ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को फोन कर इस मामले में त्वरित करवाई करके अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा है।