अंबिकापुर @thetarget365 कोतवाली थाना क्षेत्र के झंझटपारा, नमनाकला में 22 वर्षीय युवक जुगनू उर्फ मनबोध यादव की निर्मम हत्या का खुलासा हुआ है। मृतक के बड़े भाई मनोहर यादव ने 11 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक बीरबल यादव के फूल गोदाम में रहकर दुकान में काम करता था और वही सोता भी था। मृतक का शव गुरुवार को नाली में पाया गया था।
जानकारी अनुसार, घटना के दिन सुबह जुगनू गायब मिला, कमरे में खून से सना तकिया, कपड़ा, टूटी हड्डी और दांत के टुकड़े, तथा खून से सनी ईंट मिलने के बाद शव पास की नाली में पड़ा मिला।
पढ़ें संबंधित खबर
नमनाकला में युवक की संदिग्ध मौत, नाली में मिला शव, हत्या की आशंका
प्राथमिक जांच में संदेही संजू उर्फ नंदकुमार यादव (43 वर्ष) निवासी झंझटपारा का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने झारखंड के चैनपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में संजू ने हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि दुकान मालिक बिरबल यादव का भरोसा जुगनू पर ज्यादा था, जिससे नाराज होकर उसने 10 अप्रैल की रात ईंट से कुचलकर हत्या की और शव को घसीटकर नाली में फेंक दिया।
मामले में धारा 103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार व पुलिस टीम की तत्परता से महज 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।