बलरामपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के तोरफा गांव से लापता हुए 10 वर्षीय बालक का शव मोरन नदी के किनारे मिला है। शव का सिर और धड़ दोनों ही अलग-अलग जगह मिले हैं। लापता बालक का शव मिलने के बाद से गांव में शोक का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी गई है।
जानकारी अनुसार 2 अक्टूबर की शाम बृजेश पाल 10 वर्ष निवासी तोरफा अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। बच्चे को काफी तलाश करने पर भी वह जब नहीं मिला तब लापता हो जाने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जता रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्रामीण भी अलग-अलग टोली बनाकर बच्चे को जंगल में ढूंढ रहे थे। पुलिस भी मामले की जानकारी के बाद संदिग्ध लोगो से पूछताछ में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार 6 अक्टूबर को देर शाम बच्चे की क्षत-विक्षत लाश गांव से होकर गुजरने वाली मोरन नदी के किनारे बरामद हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव काफी सड़ गल गया था। सिर व धड़ अलग-अलग स्थान से बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कालेज भेज दिया है। परिजन बालक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। जानकारी लगते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणजन इक्कठे हो गए।
जल्द मामले का खुलासा होगा- एसपी
बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि मृतक बृजेश कुमार पाल कक्षा 5वीं का छात्र था। उसके पिता राम अशोक पाल खेती का काम करते हैं। अभी तक पारिवारिक विवाद या किसी अन्य से विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा करेंगे।