बलरामपुर-रामानुजगंज। सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को सरसों खेत मे मिली एक महिला के शव के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंध की आशंका एवं बच्चा पैदा ना होना हत्या का मुख्य कारण बना।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 29 जनवरी को चरहटकला गांव के कोटवार ने पुलिस को मोबाइल से सूचना दी कि सरसों बाड़ी में एक लाश पड़ी है। सूचना पर ग्राम चरहट्कला पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतिका बसंती नगेसिया 24 वर्ष सरसों बाड़ी में मृत हालत में पड़ी है, चेहरा खुला गर्दन में अंगुली, नाखून का निशान देखकर गला दबाकर हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा था। मौके पर बलरामपुर से डॉगस्कवाड की टीम बुलाई गई। डॉग मृतिका को सूंघकर सीधे उसके बिस्तर के नीचे जा कर बैठ गया। जिससे पुलिस को समझने में कोई देर नहीं लगा कि आरोपी उसका पति ही है। मृतिका के पति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी पति हीरालाल नगेसिया आ. शिव प्रसाद नगेसिया 26 वर्ष निवासी चरहटकला ने पुलिस को बताया कि रविवार को पति-पत्नी दोनों मार्केट गए थे। वहां से हड़िया पीकर एवं लेकर घर आये। घर में फिर से दोनों ने हड़िया का सेवन किया इसी बीच वह पत्नी को बोला की गांव के दूसरे लड़कों से क्यों बात करती हो, यदि पसंद है तो मुझे छोड़कर जिसको पसंद करती हो उसके घर चली जाओ। वैसे भी शादी के 6 साल हो गये है कोई बच्चा नहीं हो रहा है। इस बात पर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज शुरू हो गया। इसी बीच हीरालाल ने पत्नी को पहनी हुई साड़ी से ही गले में बांधकर खींच दिया। जब वह छटपटाने लगी तो हाथ से गला को जोर से दबाकर मार दिया और रात में ही पत्नी को बाड़ी तरफ ले जाकर फेंक दिया। मामले में सामरीपाठ पुलिस ने अ.क्र.01/2024 धारा 302, 201 भादवि के तहत आरोपी पति को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।