अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) की टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न किया। यह निरीक्षण 22 और 23 जनवरी को हुआ।
नैक टीम में चेयरपर्सन डा. बीआर दुग्गर (कुलपति, जैन विश्वभारती इंस्टीट्यूट, राजस्थान), मेंबर को-ऑर्डिनेटर डा. विश्वनाथ कलई (मंगलगंगोत्री, कर्नाटक) और डा. थंगवेल रूक्मनमादन (पासकुट्टी, तमिलनाडु) शामिल थे। टीम ने महाविद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक विभागों, शोध अध्ययन केंद्रों, ग्रंथालयों, और अन्य इकाईयों का गहन निरीक्षण किया।
22 जनवरी को टीम ने महाविद्यालय के शैक्षणिक और शोध विभागों की गतिविधियों का निरीक्षण किया। 23 जनवरी को शेष विभागों, स्वशासी प्रकोष्ठ, कार्यालय, और आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। द्वितीय दिवस के अंत में विदाई बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य और सरगुजा संभाग के अपर संचालक प्रो. रिजवान उल्ला ने स्वागत उद्बोधन दिया। नैक टीम के चेयरपर्सन डा. बीआर दुग्गर ने महाविद्यालय के सभी सदस्यों को संबोधित किया। इसके बाद टीम का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया।
इन दो दिवसीय निरीक्षणों के बाद महाविद्यालय परिवार को उम्मीद है कि उन्हें NAAC से बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त होगी। आईक्यूएसी समन्वयक डा. अनिल कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय में यह निरीक्षण उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रबंधन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।