प्रतापपुर @thetargrt365 देश की आजादी की 78 वीं वर्षगांठ पर प्रतापपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पूरे देशवासी आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के इस दिन को पाने के लिए अनगिनत क्रांतिकारियों ने हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज हम सब उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं जिन्होंने गुलामी की जंजीरों में जकड़ी हमारी मातृभूमि को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष अग्रवाल ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप सभी हमारे देश की नींव हैं। भविष्य में देश की उन्नति प्रगति को आगे लेकर जाने में आप लोगों का भी अहम योगदान रहेगा। आप सभी अच्छे विचारों के साथ पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई करें। आज आप लोग जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं कल के दिन आपकी यही शिक्षा आपको और देश को हर तरह से मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल, भाजपा नेता प्रशांत सिंह, प्राचार्य ब्रजेश कुमार चौबे, सौरव, अंजलि, अजय सिंह, प्रियरंजन, अनुराधा सावंत व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।