★ टीवीएस जुपिटर स्कूटी, 3 हजार रुपये नगद, मोबाइल बरामद
अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के नवापारा मोहल्ले में बुजुर्ग महिला से चैन स्नेचिंग करने वाले युवक को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने टीवीएस जुपिटर स्कूटी, 3 हजार रुपये नगद और मोबाइल बरामद किया है।
जानकारी अनुसार, प्रार्थी प्रशांत सोनी निवासी नावापारा गांधीनगर ने 08 मई को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नवापारा स्थित घर पर किराना एवं मोबाइल का दुकान है। उसकी दादी सुमित्रा सोनी काफी बुजुर्ग हैं वाकर से चलना फिरना करती हैं, उसी दिन देर शाम दादी दुकान से उठकर गली की ओर से होते हुए वाकर से घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक द्वारा दादी के गले में पहना हुआ सोने का चैन लुटकर धक्का मारकर मौक़े से फरार हो गया। दादी द्वारा हो हल्ला करने पर प्रार्थी की माँ और बहन मौक़े पर जाकर देखे तो दादी सुमित्रा सोनी मौक़े पर गिरी पड़ी थी। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर घर आकर सीसीटीवी फूटेज चेक किया तो एक अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा दादी के गले में पहना हुआ सोने का चैन कीमत लगभग 40 हजार रुपये को लुटकर मौक़े से फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 259/24 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया।
मामले में विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास में लगे सैकड़ों सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की पहचान कर आरोपी के सम्बन्ध मे सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम विकाश जायसवाल 26 वर्ष निवासी दामोदरपुर रोड़कमारी थाना शंकरगढ़ बलरामपुर वर्तमान पता भट्टी रोड़ थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया। घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक से एक दिन पूर्व आरोपी नवापारा शिवमंदिर तरफ गया था, जहां पर एक वृद्ध महिला गले मे सोने का चैन पहनकर वाकर से घूमते दिखी, अगले दिन 08 मई को आरोपी उक्त वृद्ध महिला के गले मे पहना हुआ सोने का चैन लूटने के लिए अपने टीवीएस जुपिटर स्कूटी से नवापारा शिवमंदिर तरफ पहुंचा था, उस वक्त उक्त वृद्ध महिला देर शाम अकेले वाकर से आती दिखाई दी, जिस पर वृद्ध महिला के गले मे पहना हुआ सोने के चैन कों खींचकर वृद्ध महिला को धक्का देकर मौक़े से फरार हो गया। बाद में आरोपी द्वारा उक्त सोने के चैन को अपिरिचित व्यक्ति को आवश्यक काम होने की बात बोलकर बेचना बताया है। सोने के चैन की बिक्री से प्राप्त रकम 3000/- रुपये पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान प्रयुक्त टीवीएस जुपिटर स्कूटी बिना नंबर, 01 नग मोबाइल सहित आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा जप्त किया गया है। पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक गणेश कदम्ब, आरक्षक बृजेश राय, उमाशंकर साहू, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, मनीष सिंह, राहुल सिंह, अतुल सिंह वअरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।