सूरजपुर (thetarget365)। जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने प्रधानमंत्री आवास के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घनश्याम साहू पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पकनी अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत रैसरा द्वारा ग्राम सभा के प्रस्ताव के माध्यम से आवास प्लस योजनांतर्गत पात्र-अपात्र हितग्राहियों की संख्या की जानकारी त्रुटिपूर्ण प्रस्तुत करने तथा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब समाधानकारक नहीं देने पर सचिव को पदीय कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत ओड़गी जिला सूरजपुर नियत किया गया है।
पीएम आवास के कार्य में लापरवाही, पंचायत सचिव निलंबित

Leave a comment