नई दिल्ली@thetarget365 : अगर आपको इमरजेंसी में तुरंत पैसों की जरूरत पड़ जाए और कहीं से आपको आपको पैसा न मिल रहा हो. इतना ही नहीं अगर आपके रिश्तेदार और दोस्त भी आपको पैसे न दें तो ऐसी स्थिति में आपको पास दो ऐसे ऑप्शन होतें हैं, जिनके जरिए मिनटों में पैसे पा सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये दो ऑप्शन कौन से हैं, तो बता दें कि आप अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के जरिए तुरंत पैसे हासिल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन दोनों ही अनसिक्योर्ड लोन है. इसलिए इन्हें लेने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है.
क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में फर्क
क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन दोनों में ही एक बड़ा अंतर होता है. जहां एक ओर आप क्रेडिट कार्ड का लोन की पे करने के बाद आप उसी क्रेडिट कार्ड से फिर से नया लोन लेने के पात्र बन जाते हैं.इतना ही नहीं आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बार -बार कर सकते हैं.
दूसरी तरफ अगर आपने एक बार पर्सनल लोन ले लिया और अगर आप दोबारा पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दोबारा अप्लाई करना होगा. ऐसे में हो सकता है कि बैंक आपको दोबारा लोन देने से इनकार कर दे.
क्रेडिट कार्ड में लोन चुकाने के लिए मिलता है समय
अगर आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेते हैं, तो आपको इसे चुकाने के लिए कुछ समय का ग्रेस पीरियड मिलता है. ऐसे में अगर ग्रेस पीरियड में लोन चुका देते हैं तो आपको ब्याज बचा सकते हैं. वहीं, पर्सनल लोन के साथ आपको ये ऑप्शन नहीं मिलता है. पर्सनल लोन लेने के बाद अगले महीने से ही आपको EMI के साथ-साथ ब्याज भी चुकानी पड़ती है.
डॉक्यूमेंटेशन के झंझट से छुटकारा
क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपको डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं होती है. वहीं, पर्सनल लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी कागज बैंक को देने होते हैं. साथ ही बैंक आपकी सलैरी के मापदंडो को परखती है. इसके बाद ही आपका लोन अप्रूव होता है.
बड़ी राशि की जरूरत होने पर लें पर्सनल लोन
अगर आपको बड़ी राशि की जरूरत है और कहीं से पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा हो तो क्रेडिट कार्ड की बजाय पर्सनल लोन का विकल्प चुनें, क्योंकि इसमें आपको लोन चुकाने का अधिक समय मिल जाता है. इसमें ईएमआई भी छोटी हो जाती है, जिससे आप आसानी से लोन चुका सकते हैं.