अंबिकापुर @thetarget365 गैस एजेन्सी और पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर रिश्तेदार ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 43 संभाग अंबिकापुर में पदस्थ उप अभियंता से कूटरचित दस्तावेज के सहारे 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। मामले की जानकारी गांधीनगर थाना में दी गई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार शहर के फुंदुरडिहारी बीचपारा निवासी प्रवीण कुमार तिग्गा पिता स्व. अथनस तिग्गा खुद को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का अधिकारी बताकर उप अभियंता राजेन्द्र तिग्गा पिता स्व. जुलियस तिग्गा को कुनकुरी जिला जशपुर में गैस एजेन्सी एवं अंबिकापुर में पेट्रोल पम्प दिलाने का झांसा दिया था। रिश्ते में चचेरे भाई का पुत्र होने के कारण वे उसके विश्वास में आ गए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009-10 से 10 अक्टूबर 2022 तक स्वत: एवं अपनी पत्नी के खाते में नगद 30 लाख रुपये दे दिया। इसके बाद उनके साले प्रबोध कुमार टोप्पो के नाम से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी का गैस एजेन्सी का एक एलओआई और उनके भाई राजेश तिग्गा के नाम हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के पेट्रोल पम्प का एलओआई प्रदान किया गया। जब उन्होंने दस्तावेज के बारे में जानकारी हासिल की तो वह कूटरचित निकला।
उप अभियंता ने बताया है कि पारिवारिक व्यक्ति होने के कारण पूर्व में उन्हें संदेह नहीं हुआ, बाद में उन्हें पता चला कि प्रवीण अंबिकापुर एवं जशपुर के अन्य व्यक्तियों से भी इसी प्रकार लाखों रुपये लिया है। संदेह होने पर जब उन्होंने भतीजा से पूछताछ किया तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। उन्होंने पुलिस को बताया है कि आरोपी वर्तमान में खुद को इन्टरनेशनल फायनेंशियल इन्टेलीजेन्स का डिप्टी डायरेक्टर बताते हुए आईडी भी इसी पदनाम का भेज रहा है, उसके पास कई मोबाइल नंबर भी हैं, जिससे वह सम्पर्क करते रहता है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।