★ नियमितिकरण, स्थाईकरण के लिये लंबे समय से एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मी कर रहे हैं संघर्ष
अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ सरगुजा की जिला स्तरीय बैठक विगत दिनों आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अमित कुमार मिरी, डा. रविशंकर दीक्षित, पूरन आनंद उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष शिल्पी राय के नेतृत्व में समस्त एनएचएम कर्मचारियों ने अतिथियों को स्वागत किया। तत्पश्चात् उपस्थित कर्मचारियों द्वारा हो रही समस्याओं एवं गतिविधियों से प्रांतीय टीम को अवगत गया। प्रांतीय टीम के द्वारा सभी सवालों के जवाब बड़े ही तार्किक ढंग से दिये गये। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों एवं आगे की रणनीति के संबंध में सुझावों का आदान-प्रदान किया गया और निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित स्वास्थ्य सचिव व एमडी एनएचएम से मुलाकात की जायेगी। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग अतिशीघ्र पूरा नही होने पर बड़ा आंदोलन करने की योजना पर भी चर्चा किया गया।
ज्ञात हो की संविदा कर्मचारियों ने जुलाई 2023 में 01 माह से भी ज्यादा समय तक रायपुर में आंदोलन किया था, जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं वर्तमान मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, केदरा कश्यप सहित भाजपा के नेता हड़ताल स्थल में उपस्थित होकर भाजपा सरकार बनने पर 100 दिवस में उक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने तथा नियमितीकरण, स्थाईकरण की बात कही गई थी।
सरकार बने 10 माह से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 27 प्रतिशत् वेतन वृद्धि का भी लाभ नही दिया जा रहा है। जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों में धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सभी जिला स्तर में मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दिये है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त सुभद्रा पैकरा के द्वारा किया गया।
मीटिंग में अश्मिता कुजूर, जितेन्द्र प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, मनोज बिसेन, ज्ञानेन्द्र शर्मा, वकील खान, आशिष शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, धमेन्द्र जायसवाल, साधना लकड़ा, डेविड नेल्शन एक्का, भानेश गौरव, अमित एक्का, दिलीप चन्द्रा, डा. ऋषि मिश्रा, विनोद कुमार भार्गव, सपना निराला, नितिन जायसवाल, ज्योति सिंह, बिन्देश्वर मिरे, अनिल पैकरा, करिश्मा केरकेट्टा, अरूणा टोप्पो सहित सीएमएचओ कार्यालय, जिला अस्पताल एवं यूपीएचसी के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।