Korea News : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारी अब सरकार से उम्मीद छोड़कर सीधे भगवान का दरवाज़ा खटखटाने लगे हैं। मंगलवार को कर्मचारियों ने हड़ताल स्थल को मंदिर का रूप दे दिया। भगवान शंकर की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीर सजाई गई और बाकायदा अगरबत्ती घुमाकर पूजा-अर्चना की गई।
कर्मचारियों का कहना था कि सरकार से जितनी बार गुहार लगाई, हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। धरना-प्रदर्शन और रैली से कुछ नहीं हुआ तो अब उन्होंने सोचा कि “ऊपर वाले” से ही गुहार लगाई जाए, शायद अबकी बार कोई चमत्कार हो जाए।
एनएचएम जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा – “सरकार ने बार-बार कहा कि हमारी मांगें मानी जाएंगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। मजबूरी में हमें नेताओं को भगवान बनाकर पूजा करनी पड़ रही है। अब या तो भगवान शंकर कृपा करेंगे या फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ही अवतार लेकर हमारी मांगे पूरी करेंगे।”
हड़ताल स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि यह पूजा-अर्चना सरकार को जगाने का तरीका है। “जब नेताओं को भगवान बना दिया है तो शायद उनकी अंतरात्मा जागे और हमारे परिवारों की परेशानियों को समझें।”
20 दिन से जारी यह हड़ताल अब धीरे-धीरे व्यंग्य और प्रतीकात्मक विरोध का मंच बनती जा रही है। कर्मचारी साफ कह रहे हैं कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन और तेज़ होगा।