अंबिकापुर (thetarget365)। सोमवार से अलगे दो दिनों के लिए एनएचएम (NHM) के स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक हड़ताल पर जाने वाले है। एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल से प्रदेश के साथ ही संभाग में भी 22 व 23 जुलाई को स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प रहेंगी। हड़ताल के मद्देनजर सीएमएचओ ने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए है। बावजूद इसके हड़ताल से नीचले स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होगी।
सरगुजा सम्भाग में एनएचएम के कर्मचारी 22 व 23 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व की सरकार द्वारा 16 जुलाई 2023 को आदेश जारी कर वेतन में 27 प्रतिशत के वृद्धि की घोषणा की गई थी। सरकार की घोषणा के एक साल बाद भी एनएचएम के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा समय समय पर कलेक्टर, विधायक, सीएम को पत्र लिखा गया लेकिन अब तक उनकी मांग पर पहल नहीं हुई। ऐसे में 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ लेने के लिए एनएचएम के कर्मचारियों ने 22 व 23 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर रायपुर में ध्यानाकर्षण रैली व प्रदर्शन का आह्वान किया है। बड़ी बात यह है कि एनएचएम के अंतर्गत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सीएचओ डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ ही मलेरिया सहित अन्य विभागों में कर्मचारी व चिकित्सक काम करते है। इस हड़ताल को एड्स कंट्रोल प्रोग्राम का भी समर्थन मिला है ऐसे में दो दिवसीय हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित होने वाली है। सरगुजा संभाग में लगभग 8 हजार कर्मचारी एनएचएम के अंतर्गत काम करते है।