रायपुर @thetarget365 प्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए अब सरगुजा और राजनांदगांव में भी विशेष न्यायालय खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सहमति के बाद अधिसूचना जारी कर दी है। इस नए कदम के तहत जनवरी 2021 में जारी अधिसूचना में संशोधन किया गया है। साथ ही बिलासपुर स्थित NIA का विशेष न्यायालय पूर्व की तरह ही संचालित होता रहेगा।
राज्य सरकार ने सरगुजा और राजनांदगांव में NIA मामलों की सुनवाई के लिए विशेष न्यायालयों की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव ने जारी आदेश में इन न्यायालयों के क्षेत्राधिकार स्पष्ट किया है। सरगुजा के एनआईए कोर्ट का क्षेत्राधिकार सरगुजा (अंबिकापुर), बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया (बैकुंठपुर) और मनेंद्रगढ़- भरतपुर-चिरमिरी जिलों तक होगा।
इसी तरह राजनांदगांव के एनआईए कोर्ट में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, और कबीरधाम जिलों से जुड़े एनआईए मामलों की सुनवाई होगी। इसके अतिरिक्त, बिलासपुर के NIA विशेष न्यायालय में प्रदेश के शेष जिलों से जुड़े NIA के मामलों की सुनवाई होगी।
NIA के विशेष न्यायालयों में केवल एनआईए से संबंधित मामलों की ही सुनवाई की जाती है, और इन नए न्यायालयों की स्थापना से राज्य में NIA मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया को और तेज किया जा सकेगा।