प्रतापपुर (सूरजपुर)। स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्कूली बच्चों ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देते हुए विधायक पोर्ते का स्वागत किया। इस दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि बच्चों के भविष्य को गढ़ने में शिक्षक अपनी मुख्य भूमिका निभाते हैं शिक्षकों की बदौलत ही यह बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हर संभव मदद कर रही है जिसके कारण शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। भाजपा सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित न हो। विधायक पोर्ते ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में तरक्की पाने के लिए इंसान का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा से जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा को आसानी से पार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जितनी ताकत है उतनी ताकत दुनिया की किसी हथियार में भी नहीं है इसलिए बेहतर परिणाम पाने के लिए पूरी लगन व मेहनत के साथ पढाई करते रहें। कार्यक्रम के समापन में विधायक पोर्ते ने स्कूल के मेधावी बच्चों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने नव प्रवेशी बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत साइकिलों का भी वितरण किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन शाला विकास समिति के अध्यक्ष चिटकी बाबू गुप्ता ने किया। मंच का संचालन राकेश मोहन मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, भाजपा नेता प्रफुल्ल गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद यादव, नितेश पटेल, पप्पल जायसवाल, निलेश जायसवाल, अंकुर पटेल, बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, प्राचार्य केआर सांडे, सुनील तिवारी, रामधारी, अनिल कुमार, देवधारी व स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे।