पलामू @thetarget365 झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब झारखंड एटीएस की टीम उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस ला रही थी। घटना पलामू जिले के चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढा इलाके में हुई, जहां अमन साव के गिरोह ने पुलिस वाहन पर गोलियां बरसाईं।
हमले के दौरान अमन साव पुलिस जवान की राइफल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अमन साव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान राकेश कुमार भी घायल हो गया है, जिसे तुरंत एंबुलेंस से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। घायल जवान का इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से पूछताछ के लिए रिमांड पर झारखंड लाया जा रहा कुख्यात अमन साहू। एनटीपीसी डीजीएम की हत्या और रांची में ट्रांसपोर्टर को गोली मारने की घटना के संबंध में पूछताछ के लिए अमन को रांची लाया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पलामू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अमन साव पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया है और घायल जवान का इलाज कराया जा रहा है। घटनास्थल पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह, टीओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह, एएसआई नीरज सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।