अंबिकापुर। नामांकन के अंतिम दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जिसके बाद कुल 13 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए हैं। जिनकी 20 अप्रैल को संवीक्षा होगी। सभी 13 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन पत्र एवं शपथ पत्र रिटर्निंग अधिकारी सरगुजा के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिए गए हैं। आम जन नोटिस पर चस्पा किए गए सभी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन पत्र एवं शपथ पत्र का अवलोकन कर सकते हैं।