अंबिकापुर @thetarget365 कृषि और उद्यानिकी विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं में गहरा आक्रोश है। प्रदेश के वित्तमंत्री और सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी द्वारा बेरोजगार युवाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया।
रविवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और विभाग में भर्ती नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
आरोप है कि सरगुजा दौरे पर आए प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने बेरोजगार युवाओं की नौकरी की मांग पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा, युवाओं से कहा कि वे उनके खेत में उद्यानिकी सीख सकते हैं। इस बयान से नाराज होकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन का आयोजन किया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा, “अगर जल्द ही कृषि और उद्यानिकी विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हुई तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। यह युवाओं के साथ अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
प्रदर्शन में आलोक सिंह, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, धीरज गुप्ता, अविनाश ठाकुर, अभिषेक सोनी, दीपेश धर, अभिनव पाण्डेय, ज्ञान तिवारी, ऋषिकेश मिश्रा, गौतम गुप्ता, अतुल यादव, अवि गोस्वामी, ऋषभ जायसवाल, अंकित जायसवाल, प्रियांशु, राहुल सोनी, आयुष पाण्डेय, अभय दुबे, पंकज साहू, अभी साहू, सचिन, प्रिंस, सुखदेव, मनोज, धनंजय, शुभम, शकील, रोशन, अभिषेक, प्रीतम, आशुतोष, शुभम सोनी, राहुल सोनी, रवि कर, अयोध्या, आकाश यादव, अभिजीत, शैलेंद्र देव, आशीष अखिलेश, अंकित मिश्रा, हेमंत, रामकुमार, राहुल पटेल, राहुल गुप्ता, राहुल विश्वास, सिद्धार्थ सिंह, ज्योतिष रंजन, गर्वित सिंह सुप्रीत सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।