Nysa Devgn: 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वह भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। लेकिन अब इन तमाम अटकलों पर काजोल ने खुद विराम लगा दिया है। काजोल ने स्पष्ट किया है कि निसा का फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है।
काजोल का खुलासा: “निसा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी का फैसला किया है”
ETimes को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में काजोल ने बेटी निसा के करियर को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, “निसा अब 22 साल की हो चुकी है और उसने तय कर लिया है कि वह फिल्मों में कदम नहीं रखेगी।” इस बयान के साथ ही उन्होंने उन तमाम चर्चाओं पर रोक लगा दी, जिनमें कहा जा रहा था कि निसा बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हो रही हैं।
नेपो किड्स और स्टार किड्स को लेकर काजोल की बेबाक राय
इंटरव्यू में काजोल ने इंडस्ट्री में नेपो किड्स (Nepotism) और स्टार किड्स पर उठने वाले सवालों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “जब आप फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं तो हर कदम पर आपको परखा जाता है। आपको अच्छे और बुरे दोनों अनुभवों से गुजरना पड़ता है। कई बार लोग मजाक उड़ाते हैं, ट्रोल करते हैं और यह सब आपकी जर्नी का हिस्सा बन जाता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इंडस्ट्री में हर किसी को संघर्ष करना पड़ता है, चाहे वो किसी फिल्मी परिवार से हो या बाहर से आया हो।
पॉपुलर हैं निसा, लेकिन नहीं चाहतीं लाइमलाइट
हालांकि, निसा देवगन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने फैशन सेंस के चलते तो कभी सोशल इवेंट्स में मौजूदगी के चलते वह पैपराज़ी के कैमरों की फेवरेट रही हैं। हाल ही में उन्हें अपनी मां काजोल के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के एक कार्यक्रम में स्पॉट किया गया था, जहां मां-बेटी की जोड़ी ने ग्लैमर के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया।
पढ़ाई में होनहार हैं निसा
निसा ने कुछ महीने पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के Glion Institute of Higher Education से हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है। उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं।