अंबिकापुर @thetarget365 ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने हाथ में पहने कड़े का मारपीट में उपयोग कर गम्भीर रूप से आहत को घायल किया था। मामले में मुख्य आरोपियों सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मुख्य आरोपी अनुराग राजवाड़े गिरफ्तार
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। तकनीकी संसाधनों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि अनुराग राजवाड़े उर्फ गोली (22 वर्ष), निवासी शिवधारी कॉलोनी, रायपुर की ओर भागने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बिलासपुर-रायपुर मार्ग से भाग रहे आरोपी अनुराग को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने घटना में शामिल होने और अपने हाथ में पहने कड़े से संजय सिंह पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त कड़ा बरामद कर लिया है।
पढ़ें इससे जुड़ी खबर..
Crime News: भगाने में दोस्त की भूमिका, उपलब्ध कराया कार, बहन के घर बिलासपुर में रुके थे आरोपी
क्या है घटना ?
संजय सिंह, निवासी पुराना बस स्टैंड, सूरजपुर, ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 मार्च 2025 की रात करीब 10:15 बजे, जब वे अपनी थार कार से रामानुजगंज नाका चौक की ओर जा रहे थे, तभी शिवधारी कॉलोनी चौक के पास सामने से आ रही काले रंग की कार के चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। ब्रेक लगाने के बावजूद, संजय सिंह की कार सामने वाली कार से टकरा गई।
इसके बाद संजय सिंह जब गाड़ी से उतरकर स्थिति देखने लगे, तभी कार में सवार वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े और आयुष दास ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोपियों ने हाथ, मुक्के, लात और लाठी से उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे संजय सिंह को गंभीर चोटें आईं।
घटना की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 206/25 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
पूरी कार्रवाई में थाना गांधीनगर से उप निरीक्षक रश्मि राज सिंह, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, आनंद गुप्ता, मनीष सिंह और रमेश राजवाड़े की अहम भूमिका रही।
पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी और आयुष दास की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।