सीतापुर (सरगुजा)। शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार एवं उत्तरोत्तर विकास हेतु समर कैंप आयोजन से पूर्व शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों ने समर कैंप में आयोजित गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य पढ़ाई को लेकर छात्रों में निरंतरता बनाये रखना है। इस कैंप में सभी शिक्षको को अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है। ताकि बच्चे इससे लाभान्वित होकर भविष्य में पढ़ाई के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सके। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के बाद स्कूली बच्चों को सीखने सिखाने का है। जिसके तहत संकुल स्तर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का मॉडल स्कूल के रूप में चयन किया जाएगा।जहाँ समर कैंप लगाकर शिक्षक बच्चों को सीखने सिखाने का काम करेंगे। जिससे छात्रों के अंदर स्किल डेवलपमेंट हो सके जो भविष्य में उनके काम आ सके। इस कार्यक्रम में एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के ज्ञान विकास चंद्रभान सौरभ राकेश एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।