अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में ई लर्निंग इन ग्लोबल सिनेरियो पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के वक्ताओं ने भाग लिया। द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश गुप्ता डीन रामचंद्र सिंह देव कॉलेज कोरिया उपस्थित हुए। सम्मेलन के द्वितीय एवं अंतिम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर रितेश वर्मा प्राचार्य केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर एवं डा वीरू रजक विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर आसनसोल गर्ल्स कॉलेज पश्चिम बंगाल (ऑनलाइन) उपस्थित हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपलता देशमुख, संरक्षक के रूप में डा श्रद्धा मिश्रा प्राचार्य, संयोजक रानी रजक एवं समस्त सहायक प्राध्यापक सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय उपस्थित हुए। सम्मेलन का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी अतिथियों एवं व्यक्ताओ का श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया। सर्वप्रथम वक्ता के रूप में डॉ. रितेश वर्मा उपस्थित हुए जिन्होंने अपने व्याख्यान में ई लर्निंग के व्यापक स्वरूप लाभ, हानियां इत्यादि पर चर्चा की तथा इन्होंने अपने दैनिक जीवन से संबंधित उदाहरण प्रस्तुत किये। सम्मेलन के द्वितीय चरण में आनलाइन माध्यम से डॉ. बीरू रजक उपस्थित हुए, जिन्होंने अपने व्याख्यान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका की चर्चा की तथा शिक्षा जगत में इसके प्रयोग को प्रोत्साहित किया गया, किंतु इसके साथ ही इसकी सीमाओ एवं दुष्परिणामों की भी चर्चा की गई। अन्य महाविद्यालयो से आए अतिथियों के द्वारा भी आनलाइन एवं आफ लाइन माध्यम से पेपर प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन के अंत में डा श्रद्धा मिश्रा के द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस सम्मेलन के माध्यम से ई-लर्निंग के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सभी क्षेत्रों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। स्वागत गीत एवं नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया। संचालन रानी रजक विभागाध्यक्ष एवं स्वाति शर्मा सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।