अंबिकापुर @thetarget365 अमेजन कंपनी के साईं बाबा मंदिर रोड अंबिकापुर स्थित शूरा कार्यालय में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के एरिया मैनेजर किशन तिवारी और मैनेजर अरूण सिंह पर पार्सलों और जमा रकम में हेराफेरी करने का आरोप है। थाना गांधीनगर में प्रार्थी करण यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
21 पार्सलों का हिसाब नहीं, 4.70 लाख रुपये का गबन
जांच के दौरान पता चला कि 21 पार्सल, जिनकी कुल कीमत ₹4,70,889 थी, गायब थे। कंपनी के ऑनलाइन सिस्टम में इन्हें रांची या अन्य स्थानों पर लौटाया गया बताया गया, जबकि वास्तविक रूप से इन्हें हड़प लिया गया था। आरोपियों ने रात के समय कार्यालय में रहते हुए पार्सलों की हेराफेरी की। लैपटॉप और डाल्फिन मशीन का इस्तेमाल कर पार्सलों को अनाधिकृत तरीके से डिलीवर कराया। फिर डिलीवरी ब्वाय को धमकाकर रकम अपने पास रख ली।
सूचना मिलते ही कंपनी ने की जांच
कंपनी के हेड ऑफिस को अमेजन से सूचना मिली कि अंबिकापुर कार्यालय से 21 पार्सलों का रिकॉर्ड गायब है। इसके बाद डिलीवरी ब्वाय से पूछताछ की गई, जिससे खुलासा हुआ कि मैनेजर अरुण सिंह ने उसे दो पार्सल अनाधिकृत रूप से सौंपे थे और उनके पैसे खुद रख लिए थे।
28 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से ₹28,000 नगद, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में अरुण सिंह 43 निवासी बिलासपुर एवं अमेलिया, मैहर और किशन तिवारी 29 निवासी भारती नगर चौक, बिलासपुर शामिल हैं। मामले में पुलिस ने धारा 61(2), 316(5), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी सबूतों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इस हेराफेरी में और लोग तो शामिल नहीं हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक तेजश्वरी राजवाड़े, आरक्षक अजय मिश्रा, धीरज सिंह, घनश्याम देवांगन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।