अंबिकापुर @thetarget365 कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सरगुजा के तत्वावधान में शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी कलम बंद-काम बंद का आव्हान करते हुए एक दिवसीय अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे। इस दौरान कार्यालयों में आंशिक व्यवधान की स्थिति बनी।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने एक दिन पूर्व कार्यालयों व स्कूलों में जाकर अवकाश लेने व हड़ताल में शामिल होने सहमति ली थी। हालांकि इसके बाद शहर में शासकीय स्कूल बंद होने जैसी स्थिति सामने नहीं आई। स्कूलों का पूर्ववत संचालन हुआ। हड़ताली कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। इन्होंने कहा कि अभी वे सांकेतिक रूप से शासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए एक दिवसीय हड़ताल पर हैं।
अगर प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों का त्वरित निराकरण करने शासन ठोस कदम नहीं उठाता है, तो वे अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेंगे। धरना, सभा के बाद अपरान्ह 3 बजे रैली के शक्ल में कर्मचारी कलेक्टोरेट पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर डीएस उइके को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के द्वारा आन्दोलन के प्रथम चरण में बीते 06 अगस्त को कलेक्टर रायपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर चार सूत्रीय मांगों से अवगत कराया गया है। द्वितीय चरण में 20 अगस्त से 30 अगस्त के बीच कलेक्टर, एसडीएम के अलावा विधायकों एवं सांसदों को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
तृतीय चरण में प्रदेश भर में 11 सितम्बर 2024 के दौरान जिला व ब्लॉक में मशाल रैली निकाली गई थी और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया गया था। इसके बाद भी अभी तक शासन स्तर पर चुप्पी बनी हुई है। इसके बाद भी फेडरेशन छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान मोदी की गारंटी की ओर दिलाते हुए आंदोलन के माध्यम से लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार करने में लगा है, लेकिन मांगों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी आक्रोशित हैं।
इस दौरान ओंकार सिंह संभागीय प्रभारी, कमलेश सोनी अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरगुजा, डॉ. सी के मिश्रा अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, श्रीकांत चौबे अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ, संजय सिंह संभागीय अध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन, जय प्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष अपाक्स, अखिलेश सोनी अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, आलोक कुशवाहा, विजेन्द्र यादव अध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ, शीतल बहादुर सिंह, आलोक सिंह अध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता संघ, नवीन केशरी अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, अमित सिंह, आनंद यादव अध्यक्ष प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, अनिल सिंह, सीपी सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ, बजरंग दास, उमेश मिश्रा, रमानतुस टोप्पो, अनिल तिवारी अध्यक्ष पशु चिकित्सा क्षेत्रीय अधिकारी संघ, अमित वर्मा, अवन्तिका गजोरिया, अमित सिंह, हरिशंकर सिंह अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन उपस्थित थे।