★ विश्रामपुर कार्मेल कान्वेंट के छात्र छात्राएं अपने गृहग्राम के मतदान केंद्र में सहभागी बने, लोगो ने की सराहना
प्रतापपुर (सूरजपुर)। लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में सरगुजा लोकसभा का भी मतदान संपन्न हुआ। मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कई कार्यक्रम कराया गए थे। ताकि मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता आए और मतदान का प्रतिशत बढ़े, लोग मतदान के प्रति जागरूक हों। इसके लिए महिला कर्मचारियों को तैनात कर पिंक तथा संगवारी बूथ जैसे बूथ भी बनाए गए। इसी क्रम में स्काउट गाइड के बच्चों ने भी मतदान दल के साथ मतदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जो चर्चा का विषय रही।
सरगुजा लोकसभा के प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम डोमहत बूथ क्रमांक 191 में जब मतदान शुरू हुआ तो मतदान दल के साथ कार्मेल कान्वेंट स्कूल विश्रामपुर के स्काउट गाइड के बच्चे बुजुर्ग व दिव्यांग लोगो की मतदान करने में मदद करते नजर आए। ये बच्चे ग्राम डोमहत के ही है जो कार्मेल कान्वेंट स्कूल विश्रामपुर में पढ़ते हैं। इनमें आर्या तिवारी 8वीं, काव्या तिवारी 7वीं व आरवी दुबे 6वीं को मतदान केंद्र में तैनात किया गया था। इन बच्चों ने मतदान दल के साथ अपना कर्तव्य बखूबी निभाया।
बता दें कि सुरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के आदेश पर दिनांक 1 मई 2024 को सूरजपुर जिले के मतदान केंद्रों में 647 एनएसएस एवं स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को बुजुर्ग व दिव्यांग जनों की मदद के लिए निर्देशित किया था।