अंबिकापुर (thetarget365)। मालवाहक वाहनों में लोगों को सवारी के रूप में ले जाने के विरुद्ध सरगुजा जिले में बुधवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है।
बीते दिनों कवर्धा में पिकअप के पलटने से हुई ग्रामीणों की मृत्यु की दुखद घटना के मद्देनजर कलेक्टर विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले में प्रशासनिक टीम को जांच शुरू कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में बुधवार को परिवहन उड़नदस्ता अंबिकापुर एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन पिकअप पर सवारी भरकर ले जाने के मामले में कार्यवाही की गई। इनमें से दो पिकअप को परिवहन उड़नदस्ता अंबिकापुर एवं यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए लखनपुर थाना में जप्त कराया गया है, वहीं एक पिकअप को मणिपुर थाना में जप्त किया गया है। मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने के दौरान सड़क दुर्घटना जैसी अप्रिय घटना जिले में ना हो, इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान जिले में चलाया जाएगा।