★ उदयपुर के ग्राम चैनपुर में फैला प्रकोप, अब तक उल्टी-दस्त के 25 मरीज मिले पीड़ित
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैनपुर में उल्टी-दस्त से पीड़ित ग्रामीण युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रशासन पिछले पांच दिनों से गांव में फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य कैंप लगाकर पीड़ितों का उपचार कर रहा है। स्वास्थ्य कैंप में अब तक 25 मरीज उल्टी-दस्त से पीड़ित मिले हैं, जिनमें 15 को अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार चैनपुर में मिले उल्टी-दस्त पीड़ितों में से अर्जुन राम 34 वर्ष को लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उसकी खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने शनिवार को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया था। बीती रात करीब 3 बजे उपचार के दौरान अर्जुन राम की मौत हो गई। अर्जुन राम राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी मौत से ग्रामीणों में शोक है।
बता दें उदयपुर के चैनपुर गांव में 13 अगस्त को 10 से अधिक लोगों के उल्टी-दस्त की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में पहुंचा एवं स्वास्थ्य कैंप लगाकर इलाज शुरू किया। जांच में 15 ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित मिले। इनमें से 8 को सामुदायिक स्वास्थ्य कैंप एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में लगातार कैंप किया जा रहा है एवं लोगों की जांच की जा रही है। अब तक गांव में 25 मरीज उल्टी-दस्त से पीड़ित पाए गए हैं। इनमें से 15 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है। गांव में उल्टी-दस्त के लगातार मरीज मिलने के कारण प्रशासन ने उल्टी-दस्त फैलने के कारणों का पता लगाने के लिए जलस्रोतों के पानी का परीक्षण भी कराया। इसके बाद भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। चैनपुर में उल्टी-दस्त फैलने की सूचना पर कलेक्टर विलास भोस्कर एवं सीएमएचओ डा. आरएन गुप्ता भी गांव में पहुंचे थे। गांव में एक आरएचओ के साथ नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है जो पीड़ितों की जांच कर उन्हें दवाएं दे रहे हैं। कैंप में डॉक्टर नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है।