वाड्रफनगर @thetarget365 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जौराही में सीमांकन के दौरान पटवारी के साथ जातिगत गाली-गलौच और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी देवलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
जानकारी अनुसार, प्रार्थी मोहन राम, जो कि तहसील कुसमी का निवासी है व वर्तमान में रघुनाथनगर में पटवारी के पद पर पदस्थ है, ने 17 अप्रैल 2025 को थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वह तहसीलदार के निर्देशानुसार ग्राम जौराही स्थित खसरा नंबर 593/1 एवं 593/2 का सीमांकन करने पहुंचे थे। सीमांकन कार्य के दौरान आरोपी देवलाल यादव पिता जयपाल यादव, 28 वर्ष, निवासी जौराही ने न केवल कार्य में बाधा डाली बल्कि जातिगत टिप्पणी करते हुए सार्वजनिक रूप से गाली-गलौच किया और दो बार झापड़ भी मारा।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि यदि वह जमीन से नहीं गया तो उसे वहीं गाड़ देगा। पूरे घटनाक्रम से ग्रामवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
शिकायत पर थाना रघुनाथनगर में तत्काल अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 121(1), 221, 224 बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(ध) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।जांच के दौरान आरोपी देवलाल यादव के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर 18 अप्रैल 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।