प्रतापपुर (सूरजपुर)। आने वाले होली व रमजान के त्यौहार को देखते हुए प्रतापपुर थाने में एसडीएम ललिता भगत, तहसीलदार पुष्पराज पात्रे व थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे की उपस्थिति में स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान तीनों ही अधिकारियों ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया देते हुए उपस्थित लोगों से होली व रमजान के पावन त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि दोनों ही त्यौहार आपसी भाईचारे के प्रतीक हैं। इन त्यौहारों को सभी धर्म के लोगों को पुलिस का सहयोग करते हुए आपस में सामंजस्य बनाकर मनाएं। अधिकारियों ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था बनए रखने होलिका दहन के दिन नगर के सभी चौक चौराहों में पुलिस की बेहतर व्यवस्था रहेगी साथ ही होली के दिन हुड़दंगियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी साथ ही किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि होली खेलने के दौरान किसी को भी मोबिल, ग्रीस, गोबर व कीचड़ जैसे पदार्थ लगाकर हानि न पहुंचाएं। होली खेलने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले रंग गुलाल का उपयोग करें ज्वलनशील रंगों का बिलकुल भी प्रयोग न करें। अधिकारियों ने कहा कि तेज आवाज में डीजे में न बजाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा होली खेलने के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति निर्मित हो। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, दीपक चंद मित्तल, राजेश गुप्ता, नवीन जायसवाल, जीशान खान, राजा खान, इरफान, मुकेश, एएसआई हरिशंकर तिवारी, आरक्षक अरविंद पाण्डेय, इंद्रजीत सिंह व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
खड़गवां चौकी में भी हुई शांति समिति की बैठक
सूरजपुर जिले की खड़गवां पुलिस चौकी में भी चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने होली व रमजान के त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक ली।
बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने उपस्थित ग्रामीणों से आने वाले होली एवं रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि होली और रमजान दोनों ही त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं इसलिए दोनों त्यौहारों को सभी धर्म के लोगों को मिलजुलकर मनाना चाहिए। चौकी प्रभारी जायसवाल ने आने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में भी उपस्थित ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान खड़गवां चौकी के सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।