प्रतापपुर (सूरजपुर)। शनिवार को प्रतापपुर थाने में 17 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे व नायब तहसीलदार मुकेश दास ने बैठक में मौजूद मुस्लिम व अन्य समाज के लोगों से मोहर्रम पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
थाना प्रभारी धुर्वे ने मुस्लिम समाज के लोगों से ताजिया जुलूस के रुट की पूरी जानकारी लेते हुए कहा कि ताजिया जुलूस के प्रत्येक रुट पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। नगर में पुलिस की गश्त भी जारी रहेगी। फिर इस दौरान कोई धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की घटना या कोई असमाजिक गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि जुलूस निकलने के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए आप लोग भी पुलिस के साथ साथ नगर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने कार्यकर्ताओं को भी तैनात कर पुलिस का सहयोग करें। जिस पर समाज के लोगों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस का हर तरह से सहयोग करने की बात कही। बैठक में भाजपा के युवा नेता बासुदेव माझी, अंजुमन कमेटी के सदर अस्मतउल्लाह खान, डा. अब्दुल मजीद, फकरुद्दीन अंसारी, मनान खान, सलाहुद्दीन खान, एएसआई हरिशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।