सीएम केजरीवाल ने 02 दिन में पद से इस्तीफा देने किया ऐलान
दिल्ली @thetarget365 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में बड़ा एलान करते हुए 02 दिन में पद से इस्तीफा देने की बात कही है। तिहाड़ जेल से दो दिन पूर्व ही केजरीवाल जमानत पर रिहा हुए हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार सुबह पार्टी कार्यालय पहुँचे। उन्होंने वहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच ऐलान करते हुए कहा कि ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं। तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा… मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा। चुनाव तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। उन्होंने मनीष सिसोदिया के संबंध में कहा कि उन पर भी वही आरोप हैं, जो मुझ पर है। उनका भी यही सोचना है कि वे भी पद पर नहीं रहेंगे बल्कि चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे।