बलरामपुर @thetarget365 पस्ता पुलिस ने मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया है। मौके पर 6 मवेशी और वाहन जब्त करने की कार्यवाही की गई। वाहन चालक भागने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बीती रात थाना प्रभारी पस्ता, उप निरीक्षक विमलेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरा-राजपुर मार्ग से मवेशी तस्कर एक पिकअप वाहन में मवेशी लोड कर झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने ग्राम पस्ता के पास रोड पर घेराबंदी की। मुखबिर की जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन JH 03 AJ 9413 राजपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस और ग्रामीणों को देखकर वाहन चालक जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पिकअप वाहन और उसमें लदे 6 मवेशियों (भैंस और भैंसा) को जब्त कर लिया। जब्त मवेशियों की कुल कीमत ₹1,20,000 आंकी गई है।
इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) और कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में अवैध मवेशी तस्करी को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।