बलरामपुर@thetarget365 : रामानुजगंज जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले तीन छात्र एक बाइक में सवार होकर बलरामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लगभग 12 बजे अज्ञात पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जामवंतपुर अस्पताल ले जाया गया तीनों के पैर में काफी चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन कौशिक पिता उमेश कौशिक उम्र 16 वर्ष निवासी रामानुजगंज, आयुष गुप्ता पिता वीरेंद्र गुप्ता उम्र 16 वर्ष निवासी सनवाल व सूरज सिंह पिता जय सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी बुद्धू टोला रामानुजगंज तीनों एक बाइक में सवार होकर आज दोपहर 12 बजे के करीब बलरामपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान बुलगांव पहुंते ही थे की सामने से आ रही पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गई जिससे बाइक में सवार तीनों छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर तत्काल युवा दवा व्यवसायी एवं समाजसेवी भोला गुप्ता पहुंचे जिनके द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई।
सूचना पर चौकी प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देश पर पुलिस बल मोके पर पहुचा जिसके बाद तीनों को जामवंतपुर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज कर तीनों को रेफर कर दिया गया। तीनों छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ाई करते हैं।