अंबिकापुर (thetarget365)। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवानगर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौंवी में 93 नवप्रवेशी छात्र -छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर, तिलक लगा पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। अतिथियों ने सभी बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान 42 छात्राओं को शासन की योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। नई साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर उत्साह नजर आया। झमाझम बारिश के बीच सभी ने मिलकर एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। सभी पौधों को सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया। प्राचार्य भारती वर्मा ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष कक्षा नौंवी में प्रवेश प्राप्त करने वाले बच्चों की जानकारी दी। स्कूल के अध्ययन -अध्यापन से संबंधित गतिविधियों से भी अवगत कराया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से शाला विकास के लिए सहयोग, स्कूल में बेहतर वातावरण निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और स्कूल में बेहतर व्यवस्था करने को लेकर आग्रह किया है। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बोध प्रसाद यादव, एसएमडीसी के अध्यक्ष रामखेलावन यादव ,सदस्य सत्यानंद बीसी, सुमित कुमार, सुनीता पैकरा ,पुनई राम, जीवन किस्पोट्टा विशेष रूप से उपस्थित हुए और बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में शिक्षक जवाहरलाल, डीसी पातर, आरबी सिंह, अजय साहू, नवीन गुप्ता, जिवेन्द्र तिग्गा, सुनंदा साहू, प्रियंका सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।