★ जाति प्रमाणपत्र 220, 583 बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ, शाला त्यागी बच्चों का भी पुनः दाखिला, दिव्यांग बच्चों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
अंबिकापुर। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में पीवीटीजी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, बनाये जाने हेतु जिला प्रशासन की टीम घर-घर सर्वे में जुटी है। इस विशेष अभियान के तहत कुल 1748 पीवीटीजी समुदाय के बच्चों में से 221 बच्चों का प्रमाणपत्र बनाया जा चुका है, शेष बच्चों के आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए गए हैं, शीघ्रता के साथ सभी बच्चों के प्रमाणपत्र बनाए जाने की कार्यवाही जारी है। जाति प्रमाणपत्र बन जाने से बच्चों को शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। वहीं कुल 583 बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है। इसी प्रकार 71 शालात्यागी बच्चों को भी चिन्हांकित किया गया है, शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारने हेतु अब तक 30 बच्चों का पुनः दाखिला करवाया गया हैं, शेष बच्चों को भी जल्द दाखिला करवाया जाएगा।
इसके साथ ही कलेक्टर कुंदन के निर्देशानुसार निर्बाध शिक्षा प्रदान करने विशेष पिछड़ी जनजाति के चिन्हांकित 12 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसमें से ऐसे बच्चे जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से अधिक है उनका दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए जाने एवं आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा विशेष पहल करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही हैं। कलेक्टर के निर्देश पर प्रधानमंत्री जनमन योजनान्तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के बसाहटों में शिविर की शुरुआत की गई।