प्रतापपुर (सूरजपुर)। छत्तीसगढ़ की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार गरीब, मजदूर, किसान, युवा, बुजुर्ग व महिलाओं की सरकार है। इस सरकार में प्रत्येक वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए नवीनतम योजनाएं बनाने का काम चल रहा है जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। हमारा छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत के कारण राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान रखता है आने वाले समय में इस पहचान को और भी मजबूती देने का कार्य किया जाएगा।
ये बातें नगर पंचायत प्रतापपुर द्वारा मिनी स्टेडियम के सामुदायिक भवन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कही। कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ महतारी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने हितग्राहियों को केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी एक बड़ी टीवी स्क्रीन पर चल रहे चलचित्र के माध्यम से देते हुए कुछ योजनाओं के तात्कालिक लाभ भी प्रदान किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपना उद्बोधन जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक दूरगामी सोच वाले राजनेता हैं उनकी बेमिसाल कूटनीति के कारण ही आज पूरा विश्व हमारे देश के समक्ष नतमस्तक स्थिति में खड़ा है। विधायक पोर्ते ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से उनके ऊपर अपना अपार स्नेह लुटाते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है उस स्नेह के जवाब में वे समूचे क्षेत्र को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी साथ ही क्षेत्र में फैली सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए भी वे तेजी से कार्य कर रही हैं। विधायक पोर्ते ने नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि आवासहीन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने का कार्य पूरी इमानदारी से करें इस कार्य में कोई भी गड़बड़ी हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा था पर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने आते ही केंद्रीय योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया और आज आप देख सकते हैं कि ग्रामीण से लेकर शहरी स्तर तक के लोग इस यात्रा से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन राकेश मोहन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश अग्रवाल, भाजपा नेता विनोद जायसवाल, नवीन जायसवाल (सोनु), मुकेश अग्रवाल, अंबिका जायसवाल, अवधेश पाण्डेय, सुनील गुप्ता, गुलाब मोहन तिवारी, आनंद शुक्ला, हरिशंकर गुप्ता, विक्रम नामदेव, विक्रम प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, थउला राम, आशीष जायसवाल, नवीन नाविक, पार्षद योगेन्द्र सिंह, अरविंद जायसवाल, विजेन्द्र कश्यप, महिला मोर्चा की पुष्पा जायसवाल, आभा शुक्ला, राधा सिंह, नगर पंचायत सीएमओ युफ्रिसिया एक्का व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।