बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बाहरी व्यक्तियों की संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया और आज, 10 जनवरी को बलरामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 10 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नहीं मिले वैध दस्तावेज
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने क्षेत्र में रुकने का कोई वैध कारण नहीं बताया। साथ ही, अपनी पहचान से संबंधित पुष्ट जानकारी देने में असफल रहे। पुलिस ने उनकी गतिविधियों को भविष्य में किसी गंभीर अपराध की आशंका से जोड़ते हुए उनके खिलाफ विधिवत धारा 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने हसीबुर मंडल आ. जोनाब मंडल 30 वर्ष जाति मुसलमान निवासी कंचननगर जिला मुरसीदाबाद पश्चिम बंगाल, जोड़ सिंह बंजारा आ. भीमा बंजारा 28 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान, करण सिंह बंजारा 18 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान, प्रकाश चंद बंजारा आ. भीम सिंह बंजारा 20 वर्ष निवासी जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान, रमेश बंजारा आ. स्व. गढ़बा सिंह बंजारा 32 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान, आशिक बंजारा आ. प्रेम सिंह बंजारा 18 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान, मुकेश कुमार बंजारा आ. रामसिंह बंजारा 28 वर्ष जाति बंजारा निवासी तीन टापरी लुहारियादेह थाना झलरापाल जिला झालावाड़ राजस्थान, कलाम आजाद अंसारी आ. रहमत अंसारी 50 वर्ष निवासी रारो थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड, साजिद अंसारी आ. इस्लामुद्दीन अंसारी 34 वर्ष निवासी रारो थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड और अहमद अंसारी आ. इस्लामुद्दीन अंसारी निवासी रारो थाना डंडई जिला गढ़वा झारखंड के विरुद्ध कार्यवाही की है। इन सभी व्यक्तियों को विधिवत कार्रवाई के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी बलरामपुर के न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।