प्रतापपुर (सूरजपुर)। बुधवार की शाम प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बैकोना से दो लोग छह नग भैंसों को पैदल हांकते हुए बलरामपुर जिले की ओर की ओर ले जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वहां के ग्रामीणों ने भैंसों के संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के कहने पर वे भैंसों को बलरामपुर जिले के मानिकपुरी गांव तक छोड़ने जा रहे हैं। जब ग्रामीणों ने पूछा कि यह भैंसें किसकी हैं तो वे दोनों गोल-मोल जवाब देने लगे। जिस पर ग्रामीणों को संदेह हुआ तो उन्होंने उन दोनों को भैंसों सहित रोकते हुए इसकी सूचना प्रतापपुर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रतापपुर पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां भैंसों के साथ दो लोग खड़े नजर आए। दोनों लोगों से भैंसों से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया जिस पर वे कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस दोनों को भैंसो सहित पकड़कर प्रतापपुर थाने ले आई। जहां पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे कुछ लोगों द्वारा दिए गए रूपए के एवज में भैंसों की तस्करी कर बलरामपुर जिले के मानिकपुर तक ले जा रहे थे जहां से भैंसों को अन्य लोग और आगे लेकर जाने वाले थे। दोनों लोगों ने पुलिस को मामले में शामिल अन्य दो लोगों के नाम भी बताए हैं जिनके कहने पर वे भैंसों को हांकते हुए बलरामपुर जिले की ओर ले जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए लोगों द्वारा बताए गए अन्य दोनों की भी तलाश शुरू कर दी है।