सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एमआर आहिरे के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान निरंतर जारी है। जिले के थाना चौकी व यातायात पुलिस ने एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस पूरे जिले के नाकाबंदी प्वाइंट व शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दे रही है। पुलिस ने सड़कों पर दर्जनों वाहनों की चेकिंग की और जांच में वाहनों से कुछ आपतिजनक सामान नहीं पाए जाने पर उन्हें मौके से जाने दिया।
विगत 1 से 30 मार्च 2024 तक जिले के सभी थाना-चौकियों की पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 3148 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज के चलते हुए यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे थे उनके विरूद्व पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 10 लाख 5 हजार 2 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश भी दी जा रही है। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर पूरे जिले में सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो कि निरंतर जारी रहेगा।